होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बीकानेर में ट्रक और कार की भिड़ंत, हादसे में चार दोस्तों की मौत, गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

12:26 PM Jan 30, 2023 IST | Sanjay Raiswal

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां गाय को बचाने के चक्कर में कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। चारों मृतक बीकानेर के तिलक नगर के रहने वाले हैं। हाईवे पर एक होटल में खाना खाकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची नापासर पुलिस ने सभी शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह हादसा बीकानेर-जयपुर रोड पर रायसर के पास हुआ।

पुलिस के मुताबिक, तिलक नगर निवासी चार दोस्त शिवराज सिंह, किसनसिंह, रामकरण सिंह और रतन जांगिड़ रविवार रात बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर रायसर के पास ढाबे पर खाना खाने गए थे। देर रात वापिस लौटते समय इनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इनकी कार पूरी तरह दब गई। अंदर बैठे चारों दोस्त भी फंस गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची ने लोगों की मदद से चारों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से चारों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया था।

गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई कार

नापासर एसएचओ महेश कुमार शिला ने बताया कि जयपुर रोड पर रायसर के पास स्विफ्ट कार के सामने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कार ट्रेलर से जा भिड़ी। ट्रेलर और कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार का आगे की हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। कार श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की तरफ आ रही थी, जबकि ट्रेलर बीकानेर से जा रहा था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में गाय की भी मौत हो गई है।

Next Article