होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सीकर में ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में सरपंच के बेटे की मौत

06:20 PM Jan 27, 2023 IST | Sanjay Raiswal

सीकर। राजस्थान के सीकर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दांतारामगढ़ इलाके में ट्रक की बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची दांतारामगढ़ ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। यह हादसा दांतारामगढ़-नावां रोड पर बड़ागांव बस स्टैंड के पास हुआ। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सड़क के बीच हुए इस हादसे के चलते घंटों तक ट्रैफिक जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रक और गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची दांतारामगढ़ पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा दांतारामगढ़-नावां रोड पर बड़ागांव बस स्टैंड के पास हुआ। जहां बोलेरो गाड़ी – ट्रक की आमने- सामने की भिड़ंत हुई। इस हादसे में दांतारामगढ़ सरपंच प्रभाती देवी के बड़े बेटे सांवरमल यादव (45) की मौत हुई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को दांता सीएचसी लाया गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Article