त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में CM गहलोत और पायलट का नाम शामिल
जयपुर। कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, अधीर रंजन चौधरी और सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल
कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, मुकुल वासनिक, गैखंगम गंगमेई, डॉ. अजय कुमार, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, विराजित सिन्हा, सुदीप रॉय बर्मन, गौरव गोगोई, अब्दुल खालिक, अखिलेश प्रसाद सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, समीर रंजन बर्मन, गोपाल राय, सचिन पायलट, भूपेन बोरा, केशम मेघचंद्र सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अरविंदर सिंह लवली, जिग्नेश मेवाणी, रकीबुल हुसैन, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, राजेश लिलोठिया, शिवाजी राव मोघे, पवन सिंह घटोवार, रानी नराह, दीपा दास मुंशी, विजेंद्र सिंह, बी.वी.श्रीनिवास, नेट्टा डिसूजा, नगमा मोरारजी, सुश्री सरिता लैतफलांग, अलका लांबा, कन्हैया कुमार और बंधु तिर्की को शामिल किया गया है।
16 फरवरी को चुनाव, 2 मार्च को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को चुनाव होगा और नतीजे 2 मार्च को आएंगे। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी हो गई है। नामांकन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है और नॉमिनेशन की जांच 31 जनवरी को होगी। उम्मीदवार 2 फरवरी तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं। बता दें कि त्रिपुरा में अभी बीजेपी और आईपीएफटी की सरकार है। यहां की विधानसभाओं का कार्यकाल 22 मार्च को खत्म हो रहा है।