होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बंगाल की तर्ज पर ही त्रिपुरा में चुनाव मैदान में उतरेगी तृणमूल कांग्रेस

09:32 AM Jan 24, 2023 IST | Supriya Sarkaar

अगरतला । पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में इस बार तृणमूल कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उतरने के मूड में है। पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में अपनी उपिस्थति को मजबूती से दर्ज कराने की उत्सुक है और इसलिए वह अन्य राज्यों में भी अपने पैर पसारना चाहती है। पार्टी की मंशा त्रिपुरा में पश्चिम बंगाल की तरह त्रिपुरा में भी ममता बनर्जी को सामने रखकर चुनाव लड़ने की है। 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तृणमूल एकेला चलो की नीति पर आगे बढ़ना चाहती है। तृणमूल मेघालय में अपने को काफी मजबूत महसूस कर रही है। पार्टी वहां मुख्य विपक्षी दल है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में वह एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। लेकिन इस बार कांग्रेस से पाला बदल कर उसके साथ आए कांग्रेस विधायकों ने उसकी उम्मीद बढ़ा दी हैं।

(Also Read- MCD Mayor Election: मंगलवार को होगी एमसीडी की दूसरी बैठक, मेयर और डिप्टी मेयर का होगा चुनाव)

चुनावी तैयारियों पर विशेष पर्यवेक्षक लेंगे बैठक 

निर्वाचन आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक योगेंद्र त्रिपाठी, विवेक जौहरी और बी मुरली कुमार चुनावी तैयारियों और चुनाव संबंधी अन्य मुद्दों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पर्यवेक्षक जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ अलग बैठकें भी करेंगे। विशेष पर्यवेक्षकों के 27 जनवरी को मेघालय जाने का कार्यक्रम है। मेघालय में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। त्रिपाठी सामान्य पर्यवेक्षक हैं जबकि जौहरी नीति संबंधी मुद्दों पर और मुरली कुमार खर्च पर गौर करेंगे।

200 टुकड़ियां पहुंची वाम दल आज करेंगे सूची जारी

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए माकपा और वाम मोर्चा द्वारा मंगलवार को उम्मदीवारों की सूची जारी करने की संभावना है क्योंकि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का समझौता पूरा होने के करीब है। माकपा की प्रदेश समिति के सदस्य पवित्र कार ने पीटीआई-भाषा से कहा, हमने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर दूसरे दौर की वार्ता कर ली है और उम्मीद है कि सोमवार को इसे माकपा की प्रदेश समिति की मंजूरी मिल जाएगी। यदि चीजें उम्मीद के मुताबिक रहीं, तो वाम मोर्चा मंगलवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी कितनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। 

कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा कल संभव

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख बीरजीत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए 25 जनवरी को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। 

(Also Read- राहुल गांधी ने बताया-कब करेंगे शादी और कैसी होनी चाहिए लड़की?)

Next Article