1700 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, ब्रोकरेज बोले- 30% तक बढ़ेगा भाव
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं मार्च तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट अब बुलिश नजर आ रहे हैं। नतीजों के मुताबिक जनवरी-मार्च 2023 के दौरान कंपनी को 45.01 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। जबकि 2021-22 की तिमाही में कंपनी को 20.87 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला
1700 रुपए के पार जा सकता है टाटा का शेयर
ब्रोकरेज शेयरखान के अनुसार सेंट्रम ब्रोकिंग टाटा ग्रुप के इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा का यह स्टॉक 1721 रुपए के लेवल तक जा सकता है। इसका मतलब है कि आगामी दिनों में इस शेयर में 30-40 % तक की तेजी देखी जा सकती है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह स्टॉक 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 1366.85 रुपए रुपए पर बंद हुआ है।
पिछले फाइनेंसियल ईयर की अंतिम तिमाही का आखिरी रेवन्यू साल दर के अनुसार से 64.26 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 2182 करोड़ रुपए का रहा है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 10.66 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1566 रुपए और सबसे लो लेवल 982.85 रुपए प्रति शेयर है।