होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ट्रांसफार्मर में हुआ जबर्दस्त धमाका, बिजली घर में लगी भीषण आग

जिले में भिवाड़ी शहर के नीलम चौक बिजली घर में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामियों के चलते आग लग गई।
09:31 AM Jan 16, 2023 IST | Anil Prajapat

अलवर। जिले में भिवाड़ी शहर के नीलम चौक बिजली घर में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामियों के चलते आग लग गई। इसके चलते ट्रांसफार्मर में जबर्दस्त धमाका हुआ और मौके पर फट गया। ट्रांफार्मर में आग लगने से आसपास के एरिया को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रांसफार्मर में धमाका और आग लगने पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कर्मचारियों ने आग बुझाने के सिलेंडरों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाया नहीं गया।

कर्मचारियों ने फायर स्टेशन को सूचना देकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाया और आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रांसफार्मर में आग लगने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। भिवाड़ी विद्युत निगम सहायक अभियंता कालूराम शर्मा ने बताया कि दिन में बिजली घर पर ट्रांसफार्मरों का सही होने का कार्य किया गया था।

पूरे दिन बिजली बंद थी और काम पूरा होने के बाद शाम को जैसे ही बिजली चालू की गई तकनीकी खामियों के कारण ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और ट्रांसफार्मर आग के गोले में तब्दील हो गया । फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू कर लिया ट्रांसफार्मर की कीमत करीब 5 लाख रुपए है । आग में जले ट्रांसफार्मर से सप्लाई होने वाली लाइन की बिजली सप्लाई दूसरे ट्रांसफार्मर से चालू कर दी गई है।

Next Article