होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली से पहले सरकारी महकमें में हुई तबादले, 28 RAS अधिकारियों का हुआ तबादला

10:21 PM Oct 28, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Rajasthan RAS Transfer List: राजस्थान में लगातार एक के बाद एक ट्रांसफर और तबादला सूची जारी हो रही है. इसी क्रम में उपचुनाव से पहले राजस्थान में एक और तबादला सूची जारी हुई है, इसमें भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस सूची में 28 RAS अधिकारियों का तबादला किया है. इसी महीने में RAS अधिकारियों की यह तीसरी तबादला सूची जारी हुई है.

एक के महीने में तीन सूची हुई जारी

RAS अधिकारियों की इस महीने में अब तक तीन सूची जारी कर दी गई है दरअसल, अक्टूबर महीने की शुरुआत में भजनलाल सरकार ने 83 RAS अधिकारियों की तबादले की सूची जारी की थी. इसके बाद उपचुनाव की घोषणा से पहले 88 RAS अधिकारियों का तबादला किया. अब महीने के आखिरी में दिवाली से ठीक पहले 28 RAS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है.

28 RAS अधिकारियों के तबादले की सूची

वहीं ट्रांसफर किये गए RAS अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अधिकारी वर्तमान पद से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह बिने कार्यग्रहणकाल या अवकाश का उपयोग किये तुरंत प्रभास से अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करें. इसके साथ ही कार्यग्रहण रिपोर्ट itcell.dop@rajasthan.gov.in पर तत्काल भेजेंगे. यानी ट्रांसफर हुए अधिकारियों को बिना देरी किये हुए अपने नए स्थान पर पदग्रहण करना होगा.

Next Article