For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

भीलवाड़ा : तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी, 20 लोग हुए बुरी तरह घायल

11:30 AM Jun 03, 2023 IST | Sanjay Raiswal

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार देर शाम को लोगों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार 20 लोग घायल हो गए। सभी लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यह हादसा शाहपुरा-बिजयनगर रोड पर डोई का खेड़ा गांव के पास हुआ।

Advertisement

शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को नागौर-सतूर नेशनल हाईवे 148डी पर लोगों से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस ट्रॉली में भोजपुरा, टिटोड़ी गांव में रहने वाले सेन समाज के लोग भरे हुए थे। ये सभी सेन समाज के लोग थे, जो पनोतिया गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने गांव भोपालपुरा टिटोडी जा रहे थे। इसी दौरान वापस लौटते समय डोई का खेड़ा के पास यह हादसा हो गया।

घायलों में 2 जनों की हालत गंभीर होने से उन्हें भीलवाड़ा के राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सीआई राजकुमार नायक, पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन, पार्षद राजेश सोलंकी, पीसीसी मेंबर गोपाल केसावत जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराने में सहयोग किया।

(इनपुट-जयेश पारीक)

.