होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

टोयोटो ने 40 या 50 हजार नहीं बल्कि अपनी इस गाड़ी में की 3.59 लाख रुपए की कैटोती, जानें नई कीमतें

टोयोटा ने अपनी पिकअप ट्रक हिलक्स की कीमातों में भारी कटौती की है। कंपनी ने अपने इस ट्रक में 40 या 50 नहीं बल्कि पूरे 3.59 लाख रुपए की कटौती की है।
10:44 AM Mar 18, 2023 IST | BHUP SINGH

फॉर व्हीलर कंपनियां मॉर्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए एक से एक नई-नई गाडियां और वो किफायती कीमतों में लेकर आ रही हैं। इस बीच टोयोटा ने अपनी पिकअप ट्रक हिलक्स (Toyota Hilux)गाड़ी की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी 30, 40 या 50 हजार नहीं बल्कि 3.59 करोड़ रुपए की भारी भरकम कटौती की है। जिसके बाद इसकी नई कीमत 30.40 लाख रुपए हो गई है। हालांकि, इसके हाईएंड वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

यह खबर भी पढ़ें:-2,000 रुपए सस्ता हुआ Moto G73 स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट दे रहा जबदरस्त ऑफर, EMI पर भी उपलब्ध

टोयोटो के इस पिकअप ट्रक में तीन वेरिएंट आते हैं। एक स्टैंडर्ड मैनुअल, हाई मैनुअल और हाई ऑटोमेटिक आते हैं। इन दोनों ही वेरिएंट को खरीदना 1.35 लाख रुपए तक महंगा हो गया है। बता दें कि नार्थ अमरीकी मॉर्केट में पिकअप ट्रक की डिमांड हाई है। वहीं भारतीय बाजार में भी इसे पसंद करने वाले ग्राहक हैं।

टोयोटा हिलक्स का एक्सटीरियर

इंडियन मॉर्केट में हिलक्स को डबल कैब बॉडी स्टाइल के साथ मिलता है। इसके फ्रंट में एक बड़ा हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल और स्वेष्ट बैक LED हेडलैम्प्स मिलते हैं। इस पिकअप में अट्रैक्टिव व्हील्स आर्च्स, साइड स्टेप, बॉडी क्लैडिंग इसे खूबसूरत लुक देते हैं। पीछे की तरफ इसमें लोडिंग ट्रॉली मिलती है। हिलक्स कहने को एक पिकअप ट्रक है, लेकिन इसमें क्रोम ट्रीटमेंट भी किया गया है। हिलक्स को इमोशनल रेड, व्लाइट पर्ल शाइन, सिल्वर मैटेलिक, ग्रे मेटैलिक और सुपर व्हाइट जैसे कुल पांच कलर में खरीदा जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-Honda 29 मार्च को एक्टिवा ईवी योजनाओं की करेगा घोषणा, अलगे साल होगी लॉन्च

टोयोटो हिलक्स का इंटीरियर

अगर टोयोटो हिलक्स के इंटिरियर की बात करें तो इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड कारप्ले को स्पेार्ट करता है। इसमें लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल केसाथ स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Next Article