राजस्थान में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, 6 स्थानों पर पारा जमाव बिंदु पर, 24-25 को मावठ का अलर्ट
जयपुर। प्रदेश में हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी का दौर बुधवार को भी जारी रहा। यहां 6 जगहों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे माइनस में दर्ज हुआ। हालांकि, बुधवार से कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में बढ़त दर्ज हुई, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से हल्की राहत मिली। राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री एवं अधिकतम 21.4 दर्ज हुआ। यहां सुबह-शाम लोगों को गलनभरी सर्दी का अहसास हुआ मगर दिन में तेज धूप के चलते मौसम सामान्य रहा। सुबह के वक्त ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव तापते नजर आए।
दूसरी तरफ केंद्रीय मौसम विभाग ने 23 व 24 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट एवं कई हिस्सों में अच्छी मावठ होने की संभावना जताई है। बारिश से प्रदेशभर की रबी की फसलों को फायदा होगा, वहीं ओलों से फसलें चौपट होने का खतरा भी है। 26 जनवरी से उत्तर भारत में मौसम साफ होना शुरू हो होगा। प्रदेश की कई जगहों का तापमान बुधवार को पांचवे दिन भी जमाव बिंदु से नीचे दर्ज हुआ।
जमाव बिंदु से नीचे वाली जगहों में जयपुर का जोबनेर माइनस 2.5, शेखावाटी के फतेहपुर में पारा -2.2, पर्यटन स्थल माउंट आबू में -2, सीकर -1.5, चूरू -1.2, करौली -0.8 के अलावा चित्तौड़गढ़ 0.1, अलवर 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां जगह- जगह जमीन पर बर्फ की परत जम गई एवं घर से बाहर खड़े वाहनों पर बर्फ की चादर जम गई। यहां सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं, दूसरी तरफ यहां लोग दिनभर रजाई में दुबके रहे।
बीकानेर, जोधपुर संभाग में सर्दी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में सर्दी से राहत मिलना शुरू हो गई है। यहां बर्फीली हवाओं का प्रभाव बुधवार से कम होना शुरू हो गया। उत्तर भारत में गुरुवार से एक्टिव हुए सिस्टम के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी का असर कम होगा। बीकानेर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 7.2 पर पहुंच गया, जबकि पिछले चार दिन से मिनिमम टेम्प्रेचर 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे था। यहां ग्रामीण इलाकों में तो बर्फ जम रही थी।
सर्दी से बचाव के लिए अंगीठी जलाई, मौत
राजधानी के तूंगा गांव में 95 साल की बुजुर्ग महिला सर्दी से बचाव के लिए चारपाई के नीचे अंगीठी जलाकर सोई थी, जिससे खाट में आग लग गई एवं वह झुलस गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोला तो चारपाई पर महिला का कंकाल मिला।