ट्रक-बस में आमने-सामने की भिड़ंत, एक दर्जन यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
टोंक। राजस्थान के टोंक में सोमवार सुबह रोडवेज बस और ट्रक में भीषण हादसा हुआ। दोनों ही वाहन आमने सामने से जोरदार टक्कर हुई। भीषण हादसे में रोडवेज बस का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। इस पूरे हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमें बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा नेशनल हाईवे 116 पर उनियारा और अलीगढ़ के बीच खेलनिया गांव के पास हुआ।
कोहरे के कारण वाहन चालक एक-दूसरे को नहीं देख पाए और आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के सूचना मिलते ही उनियारा सीओ शकील अहमद मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल यात्रियों को उपचार के लिए उनियारा अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बस चालक सहित कई गंभीर घायलों को सआदत अस्पताल ले जाया गया।
भीषण हादसे में घायल काजल पत्नी सलमान निवासी निवाई, रामचरण पुत्र प्रभु लाल माली निवासी गाडोली उनियारा, सीता टेलर पत्नी धीरज निवासी कोटा, तहीम पत्नी यासीन निवासी अलीगढ़, नसीम खान निवासी टोंक, लव कुश पुत्र श्रवण लाल निवासी चतरगंज, यासीन व लाली बाई पत्नी विकास निवासी अलीगढ़ हादसे में घायल हो गए। इनमें से बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तेज धमाके के साथ बस में मची चीख-पुकार
बस में सवार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह रोडवेज बस उनियारा से ठीक पहले खेलनिया पहुंची। तभी कोहरे के बीच अचानक तेज धमाके के साथ बस व सरसों की तूड़ी से भरे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद बस में सवार यात्री एक दूसरे पर गिर पड़े। वहीं, बस का चालक नईम खान स्टेरिंग में फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। अचानक हुए हादसे से लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोग मदद के लिए जोर जोर से पुकारने लगे। बाद में आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। हादसे में बस में ड्राइवर साइड की तरफ बैठे हुए यात्रियों के चोटे आई हैं।