For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

चुनाव होते ही पेट्रोल-डीजल की नई रेट्स हुई जारी, पेट्रोल 84 रुपए प्रति लीटर हुआ

10:42 AM Dec 09, 2022 IST | Sunil Sharma
चुनाव होते ही पेट्रोल डीजल की नई रेट्स हुई जारी  पेट्रोल 84 रुपए प्रति लीटर हुआ

गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा और दिल्ली एमसीडी के चुनाव पूरे होते ही भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई थी। माना जा रहा था कि चुनावों के चलते इनके दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। परन्तु अब नतीजे आ चुके हैं, ऐसे में सभी को पेट्रोलियम पदार्थों के महंगा होने का अंदेशा पहले से ही थी।

Advertisement

देश भर में आज ये हैं पेट्रोल के भाव

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अन्य महानगरों की बात करें तो पेट्रोल मुंबई में 106.31 रुपए, चेन्नई में 102.63 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए, जयपुर में 108.48 रुपए, अहमदाबाद में 96.42 रुपए, बेंगलुरु में 101.94 रुपए, लखनऊ में 96.57 रुपए, पटना में 108.48 रुपए, भोपाल में 108.65 रुपए, गंगटोक में 102.50 रुपए, चंडीगढ़ में 96.20 रुपए, श्रीगंगानगर में 113.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

डीजल के ताजा भाव इस प्रकार है

डीजल आज दिल्ली में 89.62 रुपए, मुंबई में 94.27 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए, चेन्नई में 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अन्य महानगरों की बात करें तो डीजल जयपुर में 93.72 रुपए, रांची में 94.65 रुपए, आगरा में 89.52 रुपए, लखनऊ में 89.76 रुपए, अहमदाबाद में 92.17 रुपए, चंडीगढ़ में 84.26 रुपए, भोपाल में 93.90 रुपए, धनबाद में 94.60 रुपए, गंगटोक में 89.70 रुपए, गाजियाबाद में 89.68 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

यहां बिक रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल

पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में और सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। इसी प्रकार डीजल भी सबसे महंगा श्रीगंगानगर में और सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। सूची के अनुसार पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की रेट 84.10 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की रेट 79.74 रुपए प्रति लीटर है। जबकि श्रीगंगानगर में पेट्रोल की रेट 113.49 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की रेट 98.24 रुपए प्रति लीटर है।

.