होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

प्रदेश सरकार के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन, ये मंत्री पेश करेंगे अपने विभाग की रिपोर्ट

11:39 AM Jan 17, 2023 IST | Jyoti sharma

प्रदेश की गहलोत सरकार बजट सत्र शुरू होने से पहले अपने कामकाजों की प्रगति रिपोर्ट देख रही है। इसके लिए बीते सोमवार से जयपुर के हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया है। आज इस शिविर का दूसरा दिन है। आज भी कई मंत्री अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रजेंटेशन के जरिए सीएम अशोक गहलोत के सामने पेश करेंगे।

आज इन विभागों की प्रगति रिपोर्ट होगी पेश

आज इस चिंतन शिविर के दूसरे दिन नगर विकास एवं आवास यानी UDH मंत्री शांति कुमार धारीवाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला अपने-अपने विभागों के कार्यों की प्रजेंटेशन देंगे।

आज पहले सत्र में स्वायत्त शासन विभाग, शहरी एवं नगरीय विकास विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग, युवा मामलात, खेल एवं कौशल विकास विभाग की चर्चा होगी। इसके बाद दूसरे सत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा जनजातीय विकास विभाग की चर्चा होगी।

कल इन विभागों की आई थी प्रगति रिपोर्ट

कल सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, गोपालन मंत्री प्रमोद भाया, ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, लोक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री महेश जोशी और जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट पेश की थी।  

4 साल में 96 प्रतिशत वादों को किया गया है पूरा

कल की प्रगति रिपोर्ट में यह सामने आया कि 4 साल में जन घोषणा पत्र में किए गए वादों में से 77 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं और 19 प्रतिशत पर काम चल रहा है। यानी कुल मिलाकर 96 प्रतिशत वादों को पूरा किया गया है। पिछले 4 साल में की गई 2,722 बजट घोषणाओं में से करीब 2,549 की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं, जो 94 प्रतिशत हैं। अब तक 49 प्रतिशत बजट घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं और 37 प्रतिशत पर काम चल रहा है। वहीं राजस्थान 11.04 प्रतिशत आर्थिक विकास दर हासिल कर पूरे देश में राज्य सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP में दूसरे स्थान पर रहा है। इसमें प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

प्रदेश की 90 फीसदी आबादी चिरंजीवी योजना का ले रही है लाभ

स्वास्थ्य विभाग की प्रजेंटेशन में यह निष्कर्ष निकला कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में करीब 1.38 करोड़ परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस योजना का ही परिणाम है कि प्रदेश की करीब 90 प्रतिशत आबादी अब स्वास्थ्य बीमाधारक है जबकि राष्टीय औसत मात्र 41 प्रतिशत ही है। चिरंजीवी योजना में अब तक 31.58 लाख मरीजों को लगभग 3625 करोड़ रूपए का फ्री इलाज किया गया है।

बड़े स्तर पर लागू होगा राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हैल्थ

बैठक में बताया गया कि आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार देने के उद्देश्य से राइट टू हेल्थ विधेयक लाया जा रहा है। साथ ही ‘राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हैल्थ’ को बड़े स्तर पर लागू किया जाना भी प्रस्तावित है। प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब तक 19 जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित हैं तथा 12 जिलों में स्थापना की प्रक्रिया चल रही है।

Next Article