होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने आज लास्ट दिन, अटारी बॉर्डर पर लगी लंबी कतारें

04:17 PM Apr 27, 2025 IST | Ashish bhardwaj

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को आज तक भारत छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों के जाने के लिए लंबी कतारें लग गई हैं, क्योंकि उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत से रवाना होना है।

भारत सरकार के इस कदम के तहत, 29 अप्रैल तक पाकिस्तानी नागरिकों का मेडिकल वीजा वैध रहेगा, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के नागरिकों को भारत में रहने की कोई अनुमति नहीं होगी। इससे पहले भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया था, और पाकिस्तान यात्रा से बचने की सलाह दी गई थी।

यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है, और इस हमले की दुनिया भर में निंदा की गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में प्रेसवार्ता की थी, जिसमें कहा गया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत पूरी तरह से दृढ़ है और पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।

इसके साथ ही भारत ने सिंधु जल समझौते पर भी रोक लगा दी है, और पाकिस्तानी नागरिकों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी घोषणा की है कि पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद किया जाएगा और पाकिस्तानी राजनयिकों को एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।

पाकिस्तान से इस हमले के जवाब में भारत की ओर से उठाए गए कड़े कदमों से पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख और भी सख्त हो गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है, और इस घटना ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदमों की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।

अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, क्योंकि वे जल्द से जल्द भारत छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह स्थिति दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है, जहां हर कदम पर कड़ा फैसला लिया जा रहा है।

Next Article