For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी आज, PM मोदी सहित देश कर रहा शहीदों को याद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज चौथी बरसी है। चार साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था।
09:59 AM Feb 14, 2023 IST | Anil Prajapat
पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी आज  pm मोदी सहित देश कर रहा शहीदों को याद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज चौथी बरसी है। चार साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पूरा देश आज आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है।

Advertisement

पीएम मोदी ने वीरों को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उन वीरों को याद करा रहा हूं, जिन्हें हमने पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।

गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने शहीदों के साहस को किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि हम पुलवामा के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं। हम राष्ट्र की सेवा में उनके अदम्य साहस को याद करते हैं। ऐसा न हो कि हम इसे भूल जाएं।

राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा।

आज ही के दिन हुआ पुलवामा आतंकी अटैक

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। इस आतंकी हमले में 40 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया था। इस घटना के कारण 2019 में एक भारत-पाकिस्तान गतिरोध हुआ। हर देश ने इस आतंकी हमले की निंदा की थी। खास बात ये रही है इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया पहले कभी नहीं हुआ था। भारत ने सख्त एक्शन लेते हुए पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया। भारतीय सेना ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया था।

.