डकैत केशव को पकड़ने के लिए 100 से अधिक पुलिस जवानों ने बीहड़ में डाला डेरा, एसपी धर्मेंद्र सिंह ने खुद संभाली कमान
धौलपुर। यूपी, एमपी और राजस्थान तीन राज्यों की पुलिस के लिए आतंक का बड़ा पर्याय बना करीब सवा लाख रुपए का इनामी डकैत केशव गुर्जर अब शायद धौलपुर पुलिस के चंगुल में आने से मुश्किल ही बच पाएगा। क्योंकि इसे लेकर युवा और इंजीनियरिंग माइंड एसपी धर्मेंद्र सिंह अब पूरी तरह सख्त हो गए। डकैत केशव को पकड़ने के लिए उन्होंने खुद बीहड़ में कमान संभाल ली है और एसपी अत्याधुनिक हथियारों और संसाधनों के साथ बीहड़ में कूद गए हैं। वे ना केवल दिन में बल्कि रात में भी बीहड़ में जाकर डकैत केशव की भारी पुलिस फोर्स के साथ तलाश कर रहे हैं और पुलिस का लगातार मनोबल बढ़ा रहे हैं।
पहले कई बार पुलिस को चकमा दे चूका है डकैत
बता दें कि पुलिस का ये ऑपरेशन पिछले 10 दिन से धौलपुर जिले के डांग इलाके में लगातार चल रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस का डकैत केशव गुर्जर से कई बार सामना हो चुका है। लेकिन अब तक रात में साफ दिखाई देने वाला अत्याधुनिक ड्रोन कैमरा ना होने की वजह से डकैत भागने में कामयाब रहा। कई बार ग्रामीण और चरवाहों की ओट लेकर भी केशव मौके से भागने में सफल रहा। क्योंकि ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस गोली नहीं चला सकती थी।
एसपी ने खुद संभाली बीहड़ में कमान
वहीं अब डकैत केशव गुर्जर का एसपी के चक्रव्यूह से निकलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि पिछले 10 दिन से एसपी धर्मेंद्र सिंह ने डीएसटी, क्यूआरटी, बाड़ी सदर थाना, सोने का गुर्जा थाना सहित तीन थानों की पुलिस और 100 से अधिक पुलिस के जवानों ने बीहड़ में डेरा डाल रखा है। सुबह, शाम दिन और रात में खुद एसपी सर्च अभियान में मौके पर पहुंच रहे हैं और पुलिस का लगातार मनोबल बढ़ा रहे हैं।
जल्दी ही डकैत केशव को गिरफ्त में ले सकती है पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धौलपुर पुलिस के पास अब डकैत को पकड़ने के लिए रात में सर्च अभियान चलाने के लिए पर्याप्त संसाधन आ चुके हैं। जिनमें रात में साफ दिखाई देने वाला ड्रोन कैमरा भी अब पुलिस के पास मौजूद है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से पुलिस को अब अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार भी मिल चुके हैं। वहीं पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर के भागने के सारे रास्तों को भी पूरी तरह घेर लिया है। ऐसे में अब डकैत केशव गुर्जर के जल्दी ही पकड़े जाने की संभावना।