टाटा ग्रुप के इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 1 लाख के निवेश पर मिले 12.36 करोड़
अगर शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले रिसर्च किया जाए तो तकड़ा मुनाफा होना तय है। शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ऐसे होते है, जो अपने निवेशकों को कम समय में ही करोड़पति बना दिया है। मार्केट में गिरावट के बावजूद कुछ शेयरों ने अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक टाटा ग्रुप का शेयर है जो अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। टाटा ग्रुप की कंपनी के इस शेयर का नाम टाइटन है। अगर किसी निवेशक ने 2009 में इस शेयर पर एक लाख रुपए का दांव खेला होता तो आज वह 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का मालिक होता।
लांग टर्म पर बनाया मालामाल
इस कंपनी शेयर ने लांग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। टाइटन कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 4.87 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि 2022 में इस शेयर में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। पिछले 15 साल में टाइटन का शेयर 38.28 रुपए से उछलकर 2,518 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। जिन निवेशकों ने 2011 के बाद इस कंपनी के शेयर में निवेश किया था, उन्हें भी कंपनी द्वारा घोषित लाभांश का अतिरिक्त लाभ मिल सकता था, लेकिन जिन निवेशकों ने 2011 से पहले इस कंपनी के शेयर को खरीदा था, उन निवेशकों को शेयर विभाजन का फायदा मिल सकता है।
1 लाख के बनाए 12 करोड़
टाइटन कंपनी के शेयर ने लांग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 20 फरवरी 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 38.28 रुपए के स्तर पर था। अगर किसी ने उस दौरान इस कंपनी के शेयरों पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे लगभग 2600 शेयर मिलते। कंपनी ने जून 2011 में 1:1 के रेशियों में स्टॉक स्प्लिट किया है। 13 फरवरी 2023 को टाइटन कंपनी का शेयर 2,518 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अनुसार 10 फरवरी 2023 को बीएसई में 2468 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे। अगर किसी ने 14 साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख रुपए का दांव लगाया होता तो आज वह 12 करोड़ से अधिक का मालिक होता।