For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

रेलवे के इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, एक्सपर्ट बोले- 1000 रुपए के पार जायेगा भाव

08:04 PM Aug 24, 2023 IST | Mukesh Kumar
रेलवे के इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक  एक्सपर्ट बोले  1000 रुपए के पार जायेगा भाव

Titagarh Rail System Ltd : टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को यह शेयर 10.67% की तेजी के साथ 799.10 रुपए पर पहुंच गया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 813.30 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 432.90 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 9175 करोड़ रुपए है।

Advertisement

पिछले 3 साल में बनाया मालामाल
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 21 अगस्त 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 49 रुपए के भाव था, जो 24 अगस्त 2023 को बढ़कर 800 रुपए के करीब पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 1600 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 3 साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो वो मौजूदा वक्त में 16 लाख रुपए से अधिक रकम का मालिक होता।

जानिए क्या है एक्सपर्ट की सलाह
शेयर मार्केट के एक्सपर्ट रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा, केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 32,000 करोड़ रुपये की रेल विस्तार परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने के बाद अधिकांश रेल्वे के बढ़ रहे हैं। सरकार के इस फैसले का असर टीटागढ़ जो कि रेलवे कोच, वैगनों के निर्माण में काम करता है, इस पर भी पॉजिटिव असर पड़ सकता है।" तकनीकी सेटअप पर स्टॉक दैनिक और साप्ताहिक आधार पर मजबूती दिखा रहा है और गति संकेतक काउंटर पर प्रॉफिट बुकिंग की एक छोटी अवधि के बाद निकट अवधि में 1010 रुपये के टारगेट के लिए मजबूत कदम का संकेत दे रहे हैं।"

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक रिपोर्ट में कहा, “टीटागढ़ रेल सिस्टम्स अब भारत के यात्री रेल सिस्टम के कुछ एकीकृत निर्माताओं में से एक है। कंपनी ने एक ऐसा विनिर्माण सेटअप तैयार किया है जिसे दोहराना मुश्किल है और अगले पांच सालों में इसका कारोबार 9,000-10,000 करोड़ रुपये से अधिक तक बढ़ने की क्षमता है।' टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने अगले तीन सालों में 600 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है और हाल ही में एक बड़े निवेशक को शेयर बेचकर 289 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखा है। 7 जुलाई, 2023 तक नौ प्रमोटरों के पास फर्म में 44.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 141553 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 55.03 प्रतिशत या 6.99 करोड़ शेयर थे।

.