For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

टीना डाबी के घर आने वाला है नया मेहमान, जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग के लिए सरकार को लिखा खत

जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं। दरअसल, टीना के घर में एक नया मेहमान आने वाला है।
12:46 PM Jun 30, 2023 IST | Anil Prajapat
टीना डाबी के घर आने वाला है नया मेहमान  जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग के लिए सरकार को लिखा खत

जयपुर। जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं। दरअसल, टीना के घर में एक नया मेहमान आने वाला है। इसको लेकर वो अभी से तैयारियों में जुटी हुई है। शायद यही वजह है कि टीना डाबी ने सरकार से आने वाले कुछ समय के लिए उन्हें जयपुर में ही नॉन फील्ड पोस्टिंग देने को कहा है। इसके लिए टीना ने सरकार को पत्र लिखकर आने वाले कुछ समय के लिए जयपुर में ही नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है। माना जा रहा है कि टीना डाबी आने वाले अगस्त महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

Advertisement

जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर राजधानी जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है। ताकि इस परिस्थितियों में काम का ज्यादा प्रेशर ना हो। उन्होंने कहा कि आगामी 2-3 दिन में आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम आने की संभावना है। लेकिन, जब तक ट्रांसफर लिस्ट नहीं आती, तब तक वो जैसलमेर कलेक्टर का कार्यभार संभालती रहेंगी।

घर से ही देख रही है सरकारी कामकाज

टीना डाबी अभी अपने घर पर बने दफ्तर से ही सरकारी देख रही है। वो घर पर ही जरूरी कामकाज और फाइलों के निस्तारण कर रही है। यही से मीटिंग्स में भी हिस्सा ले रही हैं। टीना डाबी को उम्मीद है कि 1-2 दिन के अंदर ही उनके ट्रांसफर के ऑर्डर आ जाएंगे। शायद यही वजह है कि घरेलू सामान भी पैक कर जयपुर भिजवा दिया है।

कब हुआ था टीना के प्रेग्नेंट होने का खुलासा?

पिछले महीने अतिक्रमण के नाम पर पाकिस्तान से आए सैकड़ों हिंदू शरणार्थियों के घरों को जमींदोज करवाने के बाद टीना की जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने वादा निभाते हुए बेघर हुए हिंदू शरणार्थियों को नया आशियाना दिया था। जब वो विस्थापित पाकिस्तानी नागरिकों से मिलने पहुंची थीं, तब टीना के प्रेग्नेंट होने का खुलासा हुआ था। पाक विस्थापित नागरिकों से मुलाकात के दौरान कुछ महिलाओं ने उन्हें बेटा होने का आशीर्वाद दिया था। जिस पर टीना ने हंसकर कहा था कि मुझे लड़का-लड़की में फर्क नहीं है। बेटी भी चलेगी।

2015 बैच की आईएएस टॉपर है टीना डाबी

टीना डाबी पहली बार तब सुर्खियों में आई थी, जब वो 2015 बैच की आईएएस टॉपर बनी थी। इसके बाद टीना ने आईएएस अतहर खान से साल 2018 में शादी कर ली थी। लेकिन, तीन साल बाद ही साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद टीना ने पिछले साल अप्रैल में आईएएस प्रदीप गवांडे से अपनी दूसरी शादी की थी। मध्य प्रदेश के भोपाल में 9 नवंबर 1993 को जन्मीं टीना डाबी सोशल मीडिया में बहुत पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स उनको फॉलो करते हैं। टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर 16 लाख, ट्विटर पर 4.50 लाख और फेसबुक पर 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

ये खबर भी पढ़ें:-अमित शाह का राजस्थान दौरा : उदयपुर में करेंगे चुनावी शंखनाद, मेवाड़ से तय होगी राजस्थान की सियासत

.