For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कड़ाके की ठंड में टाइगर की अठखेलियां, रणथंभौर में सैलानियों का लगा जमावड़ा

02:47 PM Jan 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal
कड़ाके की ठंड में टाइगर की अठखेलियां  रणथंभौर में सैलानियों का लगा जमावड़ा

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। यहां बाघों की अठखेलियां देखने को मिलती है। यही वजह है कि रणथंभौर में वर्षभर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है। विशेषकर शीतकालीन छुट्टियों सहित नए साल पर देश के विभिन्न क्षेत्रों सहित विदेशी सैलानी भी भारी संख्या में रणथंभौर पहुंचते हैं।

Advertisement

सैलानी यहां आकर स्वच्छंद विचरण करते बाघों की अठखेलियां देखकर गदगद हो उठाते हैं। इन दिनों रणथंभौर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। बावजूद उसके रणथंभौर में सैलानियों की भरमार है। कड़ाके की ठंड के बीच बड़ी संख्या में सैलानी ठिठुरते हुए रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों के दीदार के साथ ही कड़ाके की ठंड का भी आनंद उठा रहे हैं।

रणथंभौर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच बाघ-बाघिन सहित वन्यजीव भी ठंड से निजात पाने के लिए इंसानों की तरह ही कोई ना कोई जतन कर रहे हैं। अधिकतर बाघ-बाघिन ठंड से बचने के लिए या तो रणथंभौर के घने जंगल में चले गए है या पहाड़ों की ओट में दुबके बैठे है।

वहीं जो बाघ-बाघिन पर्यटक जोन में है, वे भी कभी पेड़ों पर चढ़कर-उतरकर ठंड से राहत पाने की कोशीश कर रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रणथंभौर के जोन नंबर तीन का बताया जा रहा है। जिसमें एक बाघ कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए एक पेड़ पर चहल कदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच बाघ का पेड़ पर चहलकदमी करते हुए का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

.