होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ठग Aadhaar card नंबर से खाली कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट, ऑनलाइन कर लें ये काम

Aadhar: Card ठग आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके आधार नंबर की मदद से आपको बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड तक पहुंच बनाने की कोशिश भी कर सकते हैं, जिसके बाद आपका सारा पैसा निकाल सकते हैं।
02:41 PM Feb 24, 2023 IST | BHUP SINGH

भारत में हर व्यक्ति के पास Aadhaar Card होना सबसे जरूरी है। दरअसल, Aadhaar Card के जरिए पहचान का सत्यापन किया जा सकता है। आधार कार्ड की जरूरत बैंक, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, पैन कार्ड और अन्य जरूरी कामों में पड़ती है। दरअसल, आधार कार्ड से बैंक अकाउंट और पैन कार्ड दोनों ही लिंक होते हैं। ऐसे में कई जालसाज लोग आधार कार्ड के जरिए आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-PM Kisan की 13वीं किश्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, किसानों के खातों सीधे आएंगे पैसे

मास्क्ड Aadhaar card

बता दें कि ठग आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट और पैन कार्ड, मोबाइल नंबर तक पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सरकार की और से आधार कार्ड को अधिक सुरक्षित बनाए रखने के लिए अलग-अलग काम किए जा रहे हैं। इसी वजह से सरकार की और से Masked Aadhaar को बढ़ा दिया जा रहा है ताकि फ्रॉड होने से बचा जा सके।

Aadhaar card में 12 अंक होते हैं, लेकिन मास्क्ड आधार कार्ड में शुरू के 8 अंक ‘XXXX XXXX’ इस तरीके छुपे हुए रहते हैं और आखिर के 4 अंक दिखाई देते हैं। यह मास्क्ड आधार यूजर्स की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। वहीं गैर लाइसेंस वाली कोई भी प्राइवेट संस्था किसी भी शख्स का आधार कार्ड नहीं मांग सकती है।

यह खबर भी पढ़ें:-Tata Group : इस शेयर ने किया अपने निवेशकों को कंगाल, 290 से लुढ़कर पहुंचा 59.75 रुपए के स्तर पर

ऐसे डाउलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड

अगर आपको भी मास्क्ड Aadhaar card डाउनलोड करना है तो उसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां जाने के बाद डाउनलोड आधार के विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर आएगा और यहां पर मास्क्ड आधार का विकल्प भी मिलेगा। जिसके बाद आप मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी धोखाधड़ी से इस पर आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Next Article