ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन बच्चों की मौत, कई लोग घायल
सवाई माधोपुर। जिले चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के नयागांव के नजदीक एक बड़ा हादसा पेश आया है । जहां चौथ माता के दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बासला गांव से बैरवा समाज के लोग चौथ माता मेले में चौथ माता के दर्शन करने के लिए चौथ का बरवाड़ा आये थे और मेले में घूमने एंव चौथ माता के दर्शन करने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव बासला जा रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें:-CBI के पूर्व केन्द्रीय वित्त सचिव मायाराम पर शिकंजा, देर रात तक चलती रही तलाशी
इसी दौरान नयागांव के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर तथा ट्रॉली के पलट जाने से ट्रॉली में सवार करीब सभी 20 लोग घायल हो गए। जिन्हें बड़ी मुश्किल से आस पास में मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधा करके निकाला और सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से पहले चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल आधा दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया । जिसमें बच्चे भी शामिल थे । रैफर करने के बाद जिला अस्पताल जाते समय बीच रास्ते में ही तीन मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया।
यह खबर भी पढ़ें:-रिश्ते हुए तार-तार! चाचा और फूफा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी से किया गैंगरेप
मृतकों में 7 साल की मासूम बालिका गौरी ,7 साल का आयुष तथा 12 साल का राहुल बैरवा शामिल है । घायलों का सवाई माधोपुर तथा चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना से जिले में हड़कंप मच गया है। हादसे की सूचना पर एडीएम सूरज सिंह नेगी व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्रोई सहित पुलिस एंव प्रशासन के तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली, वही सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा बरवाड़ा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए । चिकित्सा विभाग घायलों के उपचार के लिए जी जान से जुड़ा हुआ है ।