For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बेंगलुरु से उदयपुर आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, उदयपुर एयरपोर्ट पर हो रही सघन चेकिंग 

12:17 AM Oct 28, 2024 IST | Arjun Gaur
बेंगलुरु से उदयपुर आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी  उदयपुर एयरपोर्ट पर हो रही सघन चेकिंग 

बेंगलुरू से उदयपुर आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उदयपुर एयरपोर्ट पर विस्तारा विमान की चेकिंगबम की धमकी मिलने के बाद चेकिंग में करीब ढाई घंटे का समय लग गया

Advertisement

Bomb Threat: उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर रविवार को विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी पिछले चार दिनों में तीसरी बार आई है। बेंगलुरू से उदयपुर आ रही फ्लाइट दोपहर 1:20 बजे हवाई अड्डे पर लैंड हुई, तभी क्रू मेंबर को यह सूचना मिली। इसके तुरंत बाद यात्रियों को बताया गया कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर अपने सामान को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया। डबोक थाना के थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानिया ने बताया कि यह धमकी सोशल मीडिया पर मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम ने मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से पूरी जांच की। पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों के निर्देशन में यात्रियों के सामान और फ्लाइट की गहन जांच की गई। फ्लाइट व यात्रियों के सामान की चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. चेकिंग बाद फ्लाइट को रवाना किया गया.

चेकिंग के बाद फ्लाइट को किया रवाना
चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यात्रियों में राहत की लहर दौड़ गई। जांच के बाद, फ्लाइट को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया। इस प्रकार की धमकियों से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, और अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत महसूस की जा रही है।फ्लाइट व यात्रियों के सामान की चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. चेकिंग बाद फ्लाइट को रवाना किया गया.

धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन की सख्ती
विस्तारा की यह फ्लाइट सुबह 11:20 पर बेंगलुरू से रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे उदयपुर लैंड होती है. यहां से वापस दोपहर 1:55 बजे बेंगलुरू के लिए उड़ान भरती है, लेकिन बम की धमकी मिलने के बाद चेकिंग में करीब ढाई घंटे का समय लग गया. ऐसे में यह फ्लाइट ढाई घंटे देरी से करीब 4:20 बजे बेंगलुरू के लिए रवाना हुई. इधर, लगातार मिल रही धमकियों के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा में सख्ती कर दी है.

इससे पहले 24 ​अक्टूबर को एलायंस एयर की दिल्ली-उदयपुर-अहमदाबाद फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके दूसरे दिन 25 अक्टूबर को इंडिगो की उदयपुर-दिल्ली फ्लाइट को भी धमकी मिली थी. हालांकि, चेकिंग के दौरान इनमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. दोनों फ्लाइट को चेकिंग के बाद ढाई से तीन घंटे देरी से रवाना किया गया था. इधर, लगातार फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पैसेंजर सहमे हुए हैं. इससे पर्यटन पर भी प्रभाव पड़ रहा है.

.