अमेरिका में भयंकर तूफान की चपेट में आए हजारों लोग, 7 लोगों की मौत, जॉर्जिया में एक व्यक्ति की मौत
सेल्मा। अमेरिका के मध्य अलबामा में गुरुवार को तुफान आ गया। दक्षिण क्षेत्र में आया भयंकर तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इसकी चपेट में आने से मध्य अलबामा में करीब 6 लोगों की मौत हो गई। जॉर्जिया में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस प्राकृतिक आपदा की वजह से हजारों लोगों को बिजली चले जाने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
इस घटना को लेकर काउंटी के आपात सेवा के प्रबंधन निदेशक एर्नी बगेट ने कहा कि तुफान से सेल्मा से 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में करीब 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।” बता दें कि तूफान से लगभग 40 से 50 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इस तूफान में करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं तूफान के कारण गुरूवार शाम को गिरे पेड़ों को हटाने काम किया जा रहा है। जिससे कि लापता लोगों की तलाश की जा सके।
बता दें कि तूफान की घटना से कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं आपात सेवा के कर्मी क्षतिग्रस्त मकानों का मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। इसके बाद अलबामा में करीब 40,000 लोगों ने बिना बिजली के ही रात गुजारी। वहीं जॉर्जिया में करीब 86,000 लोगों ने बिजली न होने के कारण परेशानी का सामना किया।
(Also Read- पेरिस के रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, कई लोग गंभीर रूप से घायल)