होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

इसी सप्ताह होगा राज्य कि ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, आईएएस तबादलों की जंबो सूची होगी जारी

11:11 AM Apr 07, 2025 IST | Nizam Kantaliya

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है.इसी सप्ताह आईएएस की जंबो ट्रांसफर सूची सामने आ सकती है जिसमें सरकार में आधा दर्जन से अधिक बेहद अहम विभागों के आला अधिकारियों में बदलाव किया जा सकता है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कई अफसर अगले 6 माह रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी कुछ समय के लिए अहम पद दिए जा सकते हैं. आईएएस के साथ ही आईपीएस और आरएएस अधिकारियों के तबादले की भी कवायद जारी हैं.

बदले जायेंगे टॉप विभागो के एसीएस
राज्य में ब्यूरोक्रेसी के चेहरे में बड़ा बदलाव इस जंबो सूची में नजर आ सकता है. सत्ता में आने के बाद लगातार पार्टी के मंचो पर गहलोत सरकार के दौरान अहम पदो पर रहे आईएएस लॉबी निशाने पर रही हैं. जिसके चलते अब सरकार के टॉप 7 विभागों के एसीएस और प्रमुख सचिव और कुछ विभागों में डायरेक्टर बदले जा सकते है.

गृह, चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक न्याय
सरकार के सबसे अहम​ विभागों में शामिल गृह विभाग, वित्त विभाग, चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक न्याय विभाग के चेहरे बदले जा सकते है. आईएएस आलोक, आनंद कुमार, अपर्णा अरोड़ा, आलोक गुप्ता सहित आधा दर्जन् वरिष्ठ आईएएस को बेहद अहम पदो पर ट्रांसफर किए जा सकते हैं. लंबे समय से आरपीएससी चैयरमेन के पद पर नियुक्ति को लेकर चल रही कवायद इस सूची में पूर्ण हो सकती है. पहले माना जा रहा था कि आनंद कुमार को सरकार चैयरमेन बना सकती है लेकिन अब सरकार इस पर चर्चा के बाद ही निर्णय लेना चाहती है.

2025 में दूसरी बार

गौरतलब है इसी साल 1 फरवरी को ही राजस्थान सरकार ने प्रदेश बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 53 आइएएस और 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे.

फरवरी के बाद सरकार ने कुछ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया था. इस जंबो सूची में अतिरिक्त चार्ज वाले पदो पर पर भी नए अधिकारियों कि नियुक्ति कर सकती हैं.

सितंबर 2024 में हुए थे सबसे ज्यादा ट्रांसफर
वर्ष 2024 में राजस्थान में पिछले एक दशक के सबसे ज्यादा तबादले हुए थे. 5 सितंबर 2024 को सरकार ने जंबो तबादला सूची जारी करते हुए प्रदेश के 108 आईएएस के तबादले किए थे. 20 IAS को अतिरिक्त चार्ज देने के साथ ही 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले थे.

अगले ही दिन 6 सितंबर कमो 386 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. उसके बाद इसी माह में 23 सितंबर को 70 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए.

इसी दिन देर रात एक ओर सूची जारी करते हुए 183 आएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. यानी केवल सितंबर 2024 में ही करीब 180 आईएएस और 460 से अधिक आरएएस अधिकारियेां के तबादले किए गए थे

Next Article