For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस बार भी जयपुर ही करेगा आईपीएल मैचों की मेजबान

09:09 AM Jan 19, 2023 IST | Anil Prajapat
इस बार भी जयपुर ही करेगा आईपीएल मैचों की मेजबान

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद वैभव गहलोत ने बुधवार को पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही वैभव गहलोत ने कहा कि इस बार भी जयपुर में आईपीएल मैच का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्लेटफार्म देना पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए जयपुर के साथ अब जोधपुर और उदयपुर को भी क्रिकेट सेंटर के तौर पर विकसित करेंगे।

Advertisement

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि सीपी जोशी ने एक बार फिर से राजस्थान की क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए मुझे मौका दिया है। राजस्थान की क्रिकेट को नए आयाम पर ले जाना मेरा पहला मकसद होगा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास में पहली बार बनी निर्विरोध कार्यकारिणी में वैभव गहलोत लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए कार्यभार संभाला।

उपाध्यक्ष शक्ति और सचिव भवानी ने संभाली जिम्मेदारी

उपाध्यक्ष पद के लिए शक्ति सिंह, सचिव पद पर भवानी समोता, कोषाध्यक्ष पद पर रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर राजेश भड़ाना और कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर फारूक अहमद भी पदभार ग्रहण किया। इस दौरान सभी ने जिला सांघों को साथ लेकर क्रिकेट और खिलाड़ियों के विकास का दावा किया।

रवि बिश्नोई को मिलेगा सम्मान

वैभव ने कहा कि आरसीए में क्षेत्रवाद या जातिवाद के आधार पर खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं किया जाता है। रवि बिश्नोई को राजस्थान क्रिके ट एसोसिएशन द्वारा साढ़े 3 महीने पहले सम्मानित किया जा चुका है।यह फै सला चयनकर्ता और टीम करती है. रवि बिश्नोई को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।जोधपुर में ही बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उन्हें मंच पर जगह दी गई। ऐसे में कुछ लोग बेवजह इस विवाद को तूल देने में जुटे हुए हैं। दरअसल हाल ही में जोधपुर में चल रहे रणजी मैच के दौरान भी प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई का सलेक्शन नहीं होने के बाद सलेक्शन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

.