4.34 रुपए से उछलकर 2,475 रुपए पर पहुंचा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट ब्रोकर ने दी निवेश की सलाह
Titan Company Ltd : यह बात हम सभी जानते है कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को एक्सपर्ट ब्रोकर सलाह देते है कि अपने निवेश पर विश्वास बनाए रखें। क्योंकि ऐसा करने से आपको कई गुना रिटर्न मिल सकता है। ऐसा ही एक शेयर है जिसने लांग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस शेयर का नाम टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) है। टाटा गुप का यह शेयर पिछले 20 साल में 55000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश है और आने वाले दिनों में यह शेयर जोरदार मुनाफा दे सकता है। ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर में निवेश करने की सलाह दी है और बाई रेटिंग के साथ 2800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
20 साल में 1 लाख के बन गए इतने करोड़
अगर टाटा ग्रुप के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस स्टॉक की कीमत 10 अक्टूबर 2003 में 4.34 रुपए था। बुधवार का बीएसई पर 2477.50 पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि में इस स्टॉक ने 5500 से फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। मतलब 10 अक्टूबर 2003 को अगर किसी निवेशक ने 4.34 रुपए के हिसाब से एक लाख का दांव खेला होता तो आज वह 5.50 करोड़ से ज्यादा का मालिक होता।
जानिए टाटा ग्रुप के शेयर टाइटन की प्राइस हिस्ट्री
आकड़ों की देखें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को तकड़ा रिटर्न दिया है, पिछले पांच दिनों में टाइटन ने 4.26 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में 0.25 फीसदी गिरकर 2478 रुपए पर आ गया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 1.37 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर पिछले पांच सालों के आकड़े देखें तो इस शेयर ने 210.77 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। टाइटन शेयर का 52 हफ्ते का हाई 2791 रुपए और लो 1825.05 रुपए है।