For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस पैनी स्टॉक ने कर दी निवेशकों की चांदी, 1 लाख के बना दी मोटी रकम

02:57 PM Jan 25, 2023 IST | Mukesh Kumar
इस पैनी स्टॉक ने कर दी निवेशकों की चांदी  1 लाख के बना दी मोटी रकम

शेयर मार्केट में कुछ पेनी स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो अपने निवेशकों को शार्ट टर्म में मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक स्टॉक है जिसका नाम हेमंग रिसोर्सेज (Hemang Resources) है। इस स्टॉक ने एक साल में अपने निवेशकों को सालभर में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। हालांकि कंपनी के शेयरों में अभी अपर सर्किट लगा हुआ है। आज बुधवार को यह स्टॉक 5 फीसदी की तेजी के साथ 116.65 रूपए पर ट्रेड कर रहे है।

Advertisement

पिछले 1 साल में हेमंग रिसोर्सेज ने दिया तकड़ा रिटर्न
इस कंपनी ने पिछले एक साल में तकड़ा रिटर्न दिया है। आकड़ों की देखें तो इस शेयर ने बीते 5 दिनों में लगभग 21.45 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक माह में यह शेयर 85 फीसदी की उछाल देखी गई है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 63 रूपए से बढ़कर 116.65 रूपए पर पहुंच गए है। वहीं बीते 6 महीने में इस पैनी स्टॉक में लगभग 40 रूपए से बढ़कर 116.65 रूपए के स्तर पहुंच गए है। मतलब यह शेयर इस अवधि के दौरान 193 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इस कंपनी के स्टॉक ने लगभग 2,076.31 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है।

1 लाख के बना दिए इतने लाख
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर पर 1 लाख रूपए का दांव खेला होता तो आज वह 32 लाख रूपए का मालिक होता। बता दें कि हेमंग रिसोर्सेज का कारोबार कोयला सप्लाई से जुड़ा है। बीते 2 सालों से भीषण गर्मी के सीजन में बिजली की डिमाड बहुत बढ़ गई थी, इसी वजह से इस कंपनी के शेयरों में तेजी से बढ़ोतरी हुई।

.