होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

इस पेनी स्टॉक ने दिया छप्परफाड रिटर्न, सालभर में मालामाल हो गए इस कंपनी के निवेशक

05:41 PM Jan 08, 2023 IST | Mukesh Kumar

यह बात हम सभी जानते है कि पेनी स्टॉक्स में निवेश करना जोखिम भरा रहता है क्योंकि वो बहुत ही ज्यादा अस्थिर रहते हैं। हालांकि हाई जोखिम वाले निवेशक इन स्टॉक में दांव खेलते हैं क्योंकि वह कम समय में जोरदार रिटर्न देते है। ऐसा ही एक शेयर है जिसका नाम कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation Ltd) है। इस कंपनी के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बता दें कि 26 नवंबर 2021 को इस शेयर का भाव 0.97 रूपए पर ट्रेड कर रहा था।

राकेट की रफ्तार से उछला इस कंपनी का शेयर

बता दें कि पिछले सप्ताह इस शेयर की कीमत में लगभग 4 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले एक महीने में यह स्मॉल कैप स्टॉक लगभग 9 फीसदी गिरा है। पिछले 10 महीने में इस शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹130 से गिरकर ₹52.25 के स्तर पर आ गया है। हालांकि साल 2022 में यह स्टॉक लगभग 3.50 रूपए से बढ़कर 55 के स्तर तक बढ़ गया था। वर्तमान में यह स्टाक 52 रूपए पर ट्रेड कर रहा है।

निवेशकों को मिला तकड़ा रिटर्न

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation Ltd) के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने 15 महीने पहले इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख का दांव लगाया होता तो आज वह 52 लाख का मालिक होता। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर पर 1 लाख का निवेश किया होता तो वह 22लाख हो जाता।

Next Article