इस पेनी स्टॉक ने दिया छप्परफाड रिटर्न, सालभर में मालामाल हो गए इस कंपनी के निवेशक
यह बात हम सभी जानते है कि पेनी स्टॉक्स में निवेश करना जोखिम भरा रहता है क्योंकि वो बहुत ही ज्यादा अस्थिर रहते हैं। हालांकि हाई जोखिम वाले निवेशक इन स्टॉक में दांव खेलते हैं क्योंकि वह कम समय में जोरदार रिटर्न देते है। ऐसा ही एक शेयर है जिसका नाम कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation Ltd) है। इस कंपनी के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बता दें कि 26 नवंबर 2021 को इस शेयर का भाव 0.97 रूपए पर ट्रेड कर रहा था।
राकेट की रफ्तार से उछला इस कंपनी का शेयर
बता दें कि पिछले सप्ताह इस शेयर की कीमत में लगभग 4 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले एक महीने में यह स्मॉल कैप स्टॉक लगभग 9 फीसदी गिरा है। पिछले 10 महीने में इस शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹130 से गिरकर ₹52.25 के स्तर पर आ गया है। हालांकि साल 2022 में यह स्टॉक लगभग 3.50 रूपए से बढ़कर 55 के स्तर तक बढ़ गया था। वर्तमान में यह स्टाक 52 रूपए पर ट्रेड कर रहा है।
निवेशकों को मिला तकड़ा रिटर्न
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation Ltd) के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने 15 महीने पहले इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख का दांव लगाया होता तो आज वह 52 लाख का मालिक होता। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर पर 1 लाख का निवेश किया होता तो वह 22लाख हो जाता।