For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ये है देश की पहली सोलर कार, फुल चार्ज होने पर दौड़ेगी 250 KM, जानिए कीमत और फीचर्स

12:15 PM Jan 17, 2023 IST | Mukesh Kumar
ये है देश की पहली सोलर कार  फुल चार्ज होने पर दौड़ेगी 250 km  जानिए कीमत और फीचर्स

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान कई नई टेक्नोलॉजी की गाड़ियां देखने को मिली रही है। पुणे की स्टार्टअप कंपनी ने देश की पहली सोलर कार Eva का प्रोटोटाइप पेश किया है। बता दें कि यह भारत में बनी पहली सोलर कार है। इस कार के अंदर दो व्यस्क और एक बच्चा बैठ सकता है। सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह कार सिर्फ 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। एकबार फुल चार्ज होने के बाद इस कार को 250 किलोमीटर चलाया जा सकता है।

Advertisement

इस कार की साइज Alto 800 और टाटा नैनो के बराबर होगी और यह बैटरी से चलने वाली सिंगल डोर कार है। इस कार में आपको सोल रूफ पैनल का ऑप्शन मिलेगा, जिसको कार के ऊपर फिट किया जा सकता है। सोलर रूफ चार्जिंग में मदद करता है, जिसके लिए कार को घूम में खड़ा करना होगा।

जानिए कब लॉन्च होगी ये दमदार कार
बता दें कि इस सोलर कार का परीक्षण चल रहा है और 2024 की शुरूआत में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में 6केडब्लू लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 16 एचपी पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इस कार में 14 केडब्लूएच बैटरी पैक मिलता है।

इस कार को सॉकेट की मदद से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम की मदद से इसे 45 मिनट में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। इस ईवी कार में आगे सिंगल सीट और पीछे डबल सीट मिलती है। Vayve Mobility अगले साल पुणे- बैंगलोर में ईवा शुरू करेगी। हालांकि इस कार की कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी।

.