'मैंने मुस्लिम परिवारों की जिंदगी बचाई, जो कहा वो किया…' चूरू में पीएम मोदी ने क्यों कहा ऐसा
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण और 27 अप्रैल को दूसरा चरण के मतदान होंगे। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के चूरू में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया।
अब तक जो काम किया, वह सिर्फ ट्रेलर है
पीएम मोदी ने राजस्थान की हॉट सीट बन चुकी चूरू में बीजेपी के उम्मीदवार और पद्मश्री से सम्मानित पैरालंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में चुनावी हुंकार भरी और 4 जून-400 पार का नारा दिया। पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए जनता से मौके की मांग करते हुए अपने कामकाज गिनाए। उन्होंने कहा कि अब तक जो उन्होंने काम किया है वह सिर्फ ट्रेलर है। उन्होंने इसे खाने की थाली से पहले परोसे जाने वाला एपिटाइजर बताया। प्रधानमंत्री तीन तलाक की प्रथा को खत्म किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है।
तीन तलाक पर भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने रैली में कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने से लेकर तीन तलाक पर रोक तक का जिक्र किया। उन्होंने तीन तलाक की वजह से मुस्लिम परिवारों को होने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा, 'तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। मेरी मुलमान माताएं बहनें समझे यह तीन तलाक आपके जीवन पर तो खतरा था ही, मेरी मुस्लिम बेटियों के सिर पर तलवार लटकती रहती थी मोदी ने आपकी रक्षा तो की ही है, मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की भी रक्षा की है।'
पीएम मोदी ने कहा कि 'मुस्लिम परिवार का वह पिता सोचता था कि बेटी की शादी करके भेजा तो है, दो-तीन बच्चे हो जाएंगे उसके बाद वह तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूं। भाई को लगता था कि तीन तलाक के कारण बहन वापस आ गई तो परिवार कैसे चलेगा। मां को लगता था कि यदि बेटी को लौटा दिया तो उसकी जिंदगी का क्या होगा। पूरा परिवार तीन तलाक के नाम पर लटकती तलवार के नीचे जीवन गुजारता था। मोदी ने सिर्फ मुस्लिम बहनों की नहीं, मुस्लिम परिवारों की जिंदगी को बचाया है।'
हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में बने श्री रामलला मंदिर को लेकर कहा कि 'जो अब तक हुआ है वह ट्रेलर है। आगे बहुत कुछ करना है, बहुत सपने बाकी हैं। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।' पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया और कहा कि कोर्ट में हलफनामा देकर भगवान राम को काल्पनिक बताया था।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई। पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सभी इकाइयों से कहा कि अयोध्या की चर्चा हो तो मुंह पर ताला लगा लेना। उनको लगने लगा है कि राम का नाम लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए।'
पीएम मोदी ने याद किया कि किस तरह उन्होंने बालाकोट स्ट्राइक के बाद चुरू की धरती से ही कहा था कि देश को रुकने और झुकने नहीं देंगे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा गया था। पीएम ने कहा कि नया भारत देश में घुसकर मारता है।