मुफ्त शिक्षा से लेकर सरकारी नौकरी तक, यहां से सभी जानकारी लें और ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली। केंद्र सरकार भारतीय नागिरकों को फायदा पहुंचाने के लिए तरह-तरह की स्कीम्स लेकर आती है, जिनका फायदा शिक्षा और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में किया जाता है। लेकिन कई बार लोग सरकारी योजनाओं का फायदा सिर्फ इसलिए नहीं ले पाते, क्योंकि उन्हें उसकी जानकारी ही नहीं होती है। बता दें कि सरकार अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार खूब करती हैं, लेकिन कई बार यह आमजन तक नहीं पहुंच पाती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सभी योजनाओं को सीधे लोगों तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट पर योजनाओं को देखकर ऐसे लोग फायदा उठा सकते हैं जिसमें शिक्षा और रोजगार की आवश्यकता है। ऐसे लोगों को सिर्फ आवेदन करना है और उन्हें सरकारी स्क्रीम का फायदा मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें:-रॉकेट बना इस शुगर मील का शेयर, 1 लाख के बनाए 10 लाख, मार्च तिमाही में हुआ बंपर मुनाफा
इन योजनाओं का फायदा लें भारतीय नागरिक
आपको जिस पोर्टल के बारे में हम बता रहे हैं उसका नाम www.myscheme.gov.in। इस पोर्टल पर भारतीय नागरिक विजिट कर सकते हैं और यहां मौजूद सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस पर आपको तुरंत ही रिस्पॉन्स मिलता है और आप दर्जनभर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-1 जून से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, गरीब की जेब पर होगा सीधा असर, जान लें पूरी डिटेल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पोर्टल पर तमाम सरकारी योजनाएं उपलब्ध हैं, जिसमें एग्रीकल्चर, रूरल, पर्यावरण, बैंकिंग, फाइनेशियल, इंश्योरेंस, बिजनेस, एजुकेशन, लर्निंग, हेल्थ, वैलनेस, हाउसिंग, शेल्टर, ट्रांसपोर्ट, इंफ्राक्ट्रक्चर जैसी तमाम योजनाएं मौजूद हैं, जिनमें से आप अपनी पसंदीदा योजना चुनकर उसका लाभ सकते हैं। इस वेबसाइट पर यूजर्स अपने क्षेत्र के हिसाब से सुविधाएंचुन सकते हैं।