होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Realme 11 Pro के साथ फ्री मिलेगी ये महंगी Smart Watch, जानिए कब होगा भारतीय बाजार में लॉन्च

03:02 PM Jun 05, 2023 IST | Mukesh Kumar

Realme 11 Pro सीरीज का नया स्मार्टफोन 8 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। नई सीरीज के साथ कंपनी ने 2 स्मार्टफोन पेश करेगी, रियलमी 11 प्रो (Realme 11 Pro) रियलमी 11 प्रो प्लस (Realme 11 Pro Pro) होंगे। रियलमी के इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत को लेकर भी घोषणा हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें:-8GB रैम और 50MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन हुआ 5,000 रुपए सस्ता, खरीद लो लूट मची है

फ्री मिलेगी 4449 रुपए की स्मार्ट वॉच

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले रियलमी 11 प्रो सीरीज के एक पोस्टर का अनाउंसमेंट किया है। पोस्टर में दी गई जानकारी के अनुसार, रियलमी 11 प्रो सीरीज को 8 जून से ऑफलाइन प्री-बुक किया जा सकता है। डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 4499 रुपये की रियलमी वॉच 2प्रो फ्री मिलेंगी।

जानिए रियलमी 11 प्रो सीरीज की कीमत
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार Realme 11 Pro की कीमत 22 से 23 हजार के बीच होगी। वहीं दूसरी ओर Realme 11 Pro Plus की कीमत लगभग 28,000 रुपये और 29,000 रुपये होगी। रियलमी के इस सीरीज में दोनों स्मार्टफोन जल्दी ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगे।

Realme 11 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं। इसी वजह से इन 2 स्मार्टफेन के स्पेसिफिकेशन का पहले ही खुलासा हो चुका हैं। इन स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें फूल एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 120 एचजेड का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा। पीक ब्राइटनेस, 50,00,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, एचडीआर 10 Plus, 93.65 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो। माली जी68 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है। इसमें 12जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन सनराइज सिटी, स्टारी नाइट ब्लैक और ओएसिस ग्रीन कलर में उपलब्ध है। दोनों स्मार्टफोन पर 4870mAh की बैटरी मिलेगी।

कैमरा:- रियलमी के नई सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 200एमी सैमसंग आईएसओसेल एचपी 3 सेंसर, 8एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 एमपी मैक्रों सेंसर है। वहीं रियलमी 11 प्रो में ओआईएस सपोर्ट के साथ 100एमपी कैमरा, 2 एमपी मैक्रो सेंसर है। रियलमी 11 प्रो प्लस में 32 एमपी का का सेल्फी कैमरा है तो वहीं रियलमी 11 प्रो में 16एमपी का कैमरा है।

Next Article