होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

100 शेयरों पर 24 बोनस शेयर बांटेगी यह कंपनी, एक साल में दिया 785 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

12:54 PM Mar 04, 2023 IST | Mukesh Kumar

शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश किया गया धन आपको कई गुणा रिर्टन दिला सकता है। आकड़ों की बात करें तो ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India) के शेयरों ने भी पिछले एक साल में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। शुक्रवार शाम को कंपनी के शेयर 7 फीसदी के तेजी के साथ 106.25 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। एक रिपोर्ट की मानें तो ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India) बहुत जल्दी अपने निवेशकों को 24:100 के रेशियो में बोनस शेयर को बाटने जा रही है। इसके साथ कंपनी जल्दी ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जायेगा।

100 शेयर पर 24 बोनस बांटेगी कंपनी

ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया लिमिटेड 2 मार्च को शेयर बाजार को सूची भेज दी है। कंपनी की सालाना बैठक 13 मार्च 2023 को आयोजित होगी। हाल ही कुछ दिनों पहले कंपनी ने एक बयान में कहा था कि वह हर निवेशक को 100 शेयरों पर 24 बोनस शेयर बांटेगी। रिकॉर्ड डेट में इस मीटिंग का ऐलान हो सकता है। बता दें कि ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया के अनुसार 28 मार्च 2023 तक निवेशकों को बोनस शेयर भुगतान करने की उम्मीद है।

जानिए कंपनी से जुड़ा कारोबार

कंपनी का कॉमर्शियल सर्विस इंडस्ट्री में काम करती है और इसका मार्केट कैपिटल 136.22 करोड़ रुपये है। कंपनी आयात-निर्यात का बिजनेस करती है, बता दें कि 6 फरवरी को ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया यह शेयर BSE पर 63 पर बंद हुआ था और आज 107 रुपये के पार इसका भाव पहुंच गया है। मतलब कम वक्त में ही इस शेयर ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

Next Article