होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

6 महीने में इस कंपनी ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, बोनस शेयर के साथ करेगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशक हुए मालामाल

07:12 PM Feb 27, 2023 IST | Mukesh Kumar

Rehtan TMT Limited : शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश करना आपको कई गुणा रिटर्न दिलावा सकता है। ऐसी ही एक मल्टीबैगर शेयर है जिसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है, इस शेयर का नाम रेहतन टीएमटी लिमिटेड (Rehtan TMT Limited) है। पिछले छह महीनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 636.69 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ ही स्टॉक स्प्लिट का तोहफा भी देने जा रही है। इसके लिए रेहतन टीएमटी लिमिटेड ने अपने रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर 10 मार्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले बोर्ड की बैठक में कंपनी ने 31 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया था। कंपनी के शेयर कल मतलब सोमावार को तेजी के साथ 489.90 पर बंद हुए है।

बोनस शेयर बांटेगी कंपनी
रेहतन टीएमटी लिमिटेड (Rehtan TMT Limited) के बोर्ड ने अपने शेयरों को 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। मतलब अब प्रत्येक को 10 शेयरों के बांटा जायेगा। इसके रिकॉर्ड डेट पर निवेशकों को 11:4 के रेशियों में बोनस शेयर बांटने की घोषणा भी की है। मतलब कंपनी 4 इक्विटी शेयरों के लिए निवेशकों को 11 बोनस शेयर जारी करेगी। इससे पहले, कंपनी ने 31 जनवरी, 2023 को स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की थी।

6 महीने में 66.50 रुपए से बढ़कर 489.90 रूपए पर पहुंचा यह शेयर

बता दें कि इस कंपनी का कारोबार आयरल एंड स्टील कंपनी से जुड़ा हुआ है। इस कंपनी ने पिछले छह महीनों में अपने निवेशकों को 636.69 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 66.50 रुपये से बढ़कर 489.90 रुपये हो गया। अगर किसी निवेशक ने 6 माह पहले इस कंपनी में 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी रकम बढ़कर 7.30 लाख रुपए हो जाती। रेहतन टीएमटी बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड एक एसएमई स्टॉक है।

Next Article