फिल्म पठान के रिलीज होने से पहले शाहरुख-दीपिका पर लगी ये पाबंदी, नहीं कर सकेंगे ये काम
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इससे पहले यह फिल्म काफी विवादों में भी रही। जिसके चलते फिल्म के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चली। फिल्म पर उठे तमाम विवादों को देखते हुए अब मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल फिल्म मेकर्स ने तय किया है कि फिल्म के रिलीज होने से पहले शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम कोई भी इंटरव्यू नहीं देंगे।
फिल्म मेकर्स ने जारी किए ये आदेश
बताया जा रहा है कि मेकर्स ने यह स्ट्रेटेजी विवादों से बचने के लिए अपनाई है। वहीं इस बात का खुलासा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किया है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में बताया कि ‘फिल्म पठान के मेकर्स सिर्फ सॉन्ग्स और ट्रेलर के आधार पर ही फिल्म को प्रमोट करेंगे। पठान से पहले अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2′ में भी यही रास्ता अपनाया था। इसलिए अब शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म रिलीज होने तक मीडिया से किसी भी तरह की कोई भी बातचीत नहीं करेंगे।’
सेंसर बोर्ड ने कई फिल्मों पर चलाई कैंची
गौरतलब है कि पठान पर उठे विवादों को देखते हुए कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के 10 सीन को बदलने का आदेश जारी किया था। साथ ही फिल्म में इस्तेमाल किए गए कुछ डायलॉग्स को भी चेंज करने के लिए कहा गया था। दरअसल जब से इस फिल्म का टीजर और ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग रिलीज हुआ था तब से इस पर जमकर बवाल मचा हुआ है। देशभर में लोगों ने इस सॉन्ग के कुछ लिरिक्स पर आपत्ति जताई थी। वहीं कुछ लोगों ने दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर भी सवाल उठाए थे। इन विवादों के चलते सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया था।