तीसरा टेस्ट : भारत की पहली पारी 109 पर सिमटी, कुहनेमन ने चटकाए 5 विकेट
Ind Vs Aus 3st Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिसा के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 109 रन सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (33) और मार्नस लाबुशेन (16) मैदान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर आउट हो गए है। रवींद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड को पगबाधा आउट किया है। आज तीसरे टेस्ट का पहला दिन है और दूसरे पारी खेल जारी है। बता दें कि होलकर स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (22) ने बनाए है।
मैथ्यू कुहनेमन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए
भारत के खिलाफ मैथ्यू कुहनेमन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे है। इनके अलावा नाथन लायन 3 और मर्फी ने 1 विकेट चटकाया है। भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं पाये और भारतीय पारी सिर्फ 109 रन सिमट गई।
पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के रहा नाम
तीसरे टेस्ट का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के नाम रहा है। इंदौर की पिच खेल की शुरूआत से ही स्पिनर्स के लिए मददगार रही। इसी वजह से भारत सिर्फ 84 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए। विराट कोहली और शुभगन गिल कुछ देर तक मैदान पर टिक सके। बाकी की बल्लेबाज आए और चले गए। चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम : उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।