IND Vs AUS : तीसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत
IND Vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में नाथन लियोन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर भारतीय बैंटिंग को तहस-नहस कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम सिर्फ 163 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला है। इसे छोटे-से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है। ट्रेविस हेड (49) और मार्नस लाबुशेन (28) रन बनाए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Virat Kohli को इस महिला फैन ने सरेआम किया KISS, Anushka Sharma बोली- बस अब ये देखना बाकी रह गया था
नाथन लायन ने झटके 8 विकेट
भारत के खिलाफ नाथन लायन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 23.3 ओवर में 64 रन देकर 8 विकेट झटके है। उन्होंने अपना सबसे पहला शिकार शुभमन गिल को बनाया। उसके बाद रोहित शर्मा को एलबीडब्लू आउट किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा और केएस भरत को पवेलियन भेजा। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन को LBW आउट कर भारतीय बल्लबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद उमेश यादव को ग्रीन के पास कैच करवाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड कर भारत की पारी को 163 रन पर सिमेट दिया।
ट्रेविस हेड-मार्नस लाबुशेन ने खेली जिताऊ पारी
भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने जिताऊ पारी खेली है। बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य दिया था। उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद ट्रेविस हेड (49) और मार्नस लाबुशेन (28) रन की पारी खेलीकर ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिलाई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम : उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।