होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

11:09 AM Jan 07, 2023 IST | Mukesh Kumar

IND vs SL T20 Series : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। इसके साथ भारतीय टीम पर श्रीलंका से पहली बार अपनी सरजमीं पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि चार साल पहले 2019 में अपने घर में वनडे सीरीज गंवाई थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से सीरीज हराई थी। उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार 11 सीरीज जीती हैं।

अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है, तो वह श्रीलंका से लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज जीत जाएगी। यदि हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया में हारती है, तो वह पहली बार सीरीज गंवा देगी। आकड़ों की देखें तो दोनों टीमों ने अबतक 5 वनडे द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं। जिसमें 4 बार भारत को जीत मिली है और एक बार श्रीलंका को जीत मिली है।

जानिए कब कहां देखें भारत-श्रीलंका का मैच
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला तीसरे टी20 मैच का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर ले सकते है। इसके साथ ही मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा DD Sport पर भी लाइव मैच का प्रसारण होगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

जानिए दोनों टीमों संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

श्रीलंका टीम : कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, दसुन शनाका (कप्तान), भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, और महीश तीक्षणा।

Next Article