भरतपुर में PNB बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, एक दिन पहले ही वैर में हुई थी लूट
भरतपुर। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश आए दिन लूट की वारदातों को अंजाज दे रहे है। बीते दिन बदमाशों ने कस्बा वैर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं शुक्रवार को बाछरैन में पीएनबी बैंक में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने बारछैन के पीएनबी बैंक की खिड़की तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि चोर चोरी करने में असफल रहे और बैंक लॉकर में रखे 5.60 रुपये चोरी होने से बच गए।
बैंककर्मियों को सुबह वारदात का पता चला। बैंककर्मी सुबह बैंक पहुंचे तो उन्हें खिड़की टूटी हुई दिखाई दी। जिसके बाद बैंककर्मियों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक निहाल सिंह शेखावत, थाना प्रभारी मदनलाल मीणा, खेरली मोड़ चौकी प्रभारी आर. चौहान मय जाप्ता के पहुंचे।
पुलिस ने बैंककर्मियों को बुलाकर बैंक का लॉकर कक्ष व बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। बैंक के लॉकर में रखे कैश को सुरक्षित देख पुलिस और बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने भरतपुर से डॉग स्क्वाड,एमओजी और एफएसएल टीमों को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का कार्य किया गया। बैंक प्रबंधक कर्मचन्द यादव ने बताया कि बैंक के लॉकर में 5 लाख 60 हजार रुपये रखे हुए थे। पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को ही वैर कस्बे में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बंदूक की नोक पर बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया और लूट की। बाइक पर आए तीन बदमाश ने बैंक के अंदर रखे करीब 8 से 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।