For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

भाजपा के इन विधायक ने सीएम को लिखा पत्र,पत्र खोला तो निकली एक ओर नया जिला बनाने की मांग,जानिए कौनसा है यह शहर

12:50 PM Sep 04, 2024 IST | Arjun Gaur
भाजपा के इन विधायक ने सीएम को लिखा पत्र पत्र खोला तो निकली एक ओर नया जिला बनाने की मांग जानिए कौनसा है यह शहर

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक राजेंद्र मीणा ने महवा को नया जिला बनाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा को लेटर लिखा है

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक राजेंद्र मीणा ने महवा को नया जिला बनाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा को लेटर लिखा है।महवा को जिला बनाने की मांग रखी है।विधायक ने लेटर में लिखा कि महवा जयपुर-आगरा NH-21 पर स्थित दौसा जिले का प्रमुख कस्बा है।यह पूर्वी राजस्थान का सड़क यातायात का प्रमुख जंक्शन है।विधायक ने बताया कि कारोबार के हिसाब से यह शहर आस-पास के करीब 70-80 किलोमीटर तक के क्षेत्र के लोग खरीदारी करते हैं। राजेंद्र मीणा महवा से बीजेपी विधायक हैं।

बर्तन बनाने के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है शहर
महवा के पास ही में बालाहेडी कस्बा है, जो तांबे के बर्तन बनाने में पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है।यह कस्बा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूरी पर है।इस तहसील के दूरदराज के गांवों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी 100-120 किमी तक है।महवा शहर के आस-पास वाले क्षेत्र और तहसील जैसे वैर, भुसावर, नदबई, हलैना (जिला भरतपुर), लक्ष्मणगढ़, खेरली, कटूमर, रैणी एवं गढी सवाईराम (जिला अलवर), टोडाभीम (जिला गंगापुर सिटी) एवं बसवा, मानपुर, सिकराय और आस्था धाम मेहन्दीपुर बालाजी धाम (जिला दौसा) के क्षेत्रों एवं गांवों की दूरी भी उनके जिला मुख्यालय से लगभग 100-120 किमी तक है।इसको ध्यान में रखते हुए विधायक राजेन्द्र मीणा ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी है।

हर तरह की सुविधाएं यहां उपलब्ध
यहां बात करे तो मंडावर रेलवे स्टेशन भी है।साथ ही दो कृषि उपज मंडी महवा एवं मंडावर साथ ही तीन पंचायत समिति महवा, मंडावर और बैजूपाडा, दो उपखण्ड कार्यालय महवा और मंडावर, एक सीओ सर्किल कार्यालय, सलेमपुर, महवा, बालाहेडी, बैजूपाडा और मंडावर पुलिस थाना स्थापित है।साथ ही आधा दर्जन पुलिस चौकी के साथ ही चिकित्सा की दृष्टि से एक जिला अस्पताल और बैजूपाडा, बालाहेडी, हुडला, मंडावर, सांथा एवं बडागांव सामुदायिक है।

यह विधायक भी उठा चुके जिला बनाने की मांग
बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा भी विधानसभा में बांदीकुई को जिला बनाने की मांग उठा चुके हैं।महवा और बांदीकुई के लोग जिला बनाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन सहित भूख हड़ताल कर चुके हैं।

.