होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित तीनों भारतीय टीम में ये 4 खिलाड़ी है कॉमन

01:51 PM Jan 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय (वनडे) और टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भी इंडिया टीम का भी ऐलान किया गया है। भारतीय टीम में केवल 4 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जो तीनों में जगह बना पाए हैं। इनमें कुलदीप यादव, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन शामिल है।

पृथ्वी शॉ को मिला मौका…

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ को भी मौका मिला है। बता दें कि पृथ्वी शॉ के रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने के बाद उन्हें ये मौका दिया गया है। बता दें कि मुंबई के किसी भी बल्लेबाज की ये रणजी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। पिछले कुछ समय से पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

केएस भरत को टीम इंडिया में किया शामिल

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में के एल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक कारणों की चलते उपलब्ध नहीं होंगे। राहुल की जगह विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने वापसी की है। बता दें कि रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे।

इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। दोनों ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया हैं। दोनों के परिवार और फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खबर है।

जसप्रीत बुमराह श्रृंखला से हुए बाहर

इधर, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का श्रृंखला में शामिल नहीं होना हर किसी को हैरान कर रहा है। जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में भी शामिल किया गया था, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते वे इस सीरीज से भी बाहर हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों को लेकर ये हैं भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Next Article