IPL 2024 में इन 3 टीमों के कैप्टैन्स में होगा बदलाव, जानिए कौन किस टीम की संभालेंगे कमान
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के इस बार के सीजन में कई टीमों में खिलाड़ियों के बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं कई टीमों के कप्तान बदल सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या की जगह गुजरात टाइटंस के कप्तान अब शुभमन गिल होंगे, क्योंकि हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस के पाले में जाने के बाद पहली बार कप्तानी संभालेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। वहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान संभाल सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:– Rinku Singh को लेकर Ashish Nehra का बड़ा बयान, कहा- वह टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार
वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपनी टीम में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर मेंटर के रूप में गौतम गंभीर को वापस बुलाया है। गंभीर की अगुवाई में ही केकेआर को दो बार 2012 और 2014 में चैम्पियन बना था। इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम में बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है, पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर फिट नहीं थे।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में बहुत निराशाजनक रहा था। दिल्ली ने 14 में 5 मैचों में जीत दर्ज की थी। वह प्वाइंट्स टेबल में 10 में से 9वें नंबर पर रही थी। 2023 में दिल्ली की कप्तानी कप्तानी ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने अगुवाई की थी। ऋषभ पंत सड़क हादसे की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाए थे।
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का तूफानी प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन कमाल का रहा था। आईपीएल 2023 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और उन्होंने ऑरेन्ज कैप जीता था। गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे। 24 वर्षीय शुभमन गिल ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अबतक 91 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.70 के एवरेज के साथ 2790 रन बनाए है। जिसमें उनके 3 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है।