For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अजमेर में सूने मकान में लाखों की चोरी, चोरों ने पालतू कुत्ते को बेहोश कर दिया वारदात को अंजाम  

01:39 PM Feb 08, 2023 IST | Supriya Sarkaar
अजमेर में सूने मकान में लाखों की चोरी  चोरों ने पालतू कुत्ते को बेहोश कर दिया वारदात को अंजाम  

अजमेर। शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। अज्ञात चोर तरह-तरह की योजनाएं बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। रोजाना हो रही चोरी की वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े रहे हैं। चोरी की एक और वारदात गुलाबबाड़ी क्षेत्र में हुई, जहां चोरों ने पालतू कुत्ते को बेहोश कर सूने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Advertisement

(Also Read- बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, एईएन सहित कई कर्मचारी घायल, 6 सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़)

बता दें कि घर में घुसने से पहले चोरों ने पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाया इसके बाद लाखों का माल चोरी कर फरार हो गए। यह घटना अलवर गेट थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू की।

चोरी की वारदात को लेकर अलवर गेट थाना क्षेत्र के पीड़ित गोपाल डाबी ने बताया कि वे परिवार के साथ अपने रिश्तेदार की शादी में गए थे। जब वे वापस लौटे तो कुत्ता बेहोश था और घर के ताले टूटे हुए मिले। घर का सारा सामान भी अस्त व्यस्त था। अलमारी के लॉकर भी खुले मिले। उसने बताया कि चोरों ने लगभग 3 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। चोरों ने घर में रखी नकदी भी पार कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने अलवर गेट थाना पुलिस को सूचना दी है।

घटना की सूचना मिलते ही एएसआई बिजेन्द्र मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तलाशने की बात कही। वहीं इस वारदात के बाद गुलाबबाड़ी क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से नियमित रूप से गश्त देने की मांग की है।

(कंटेंट- नवीन वैष्णव)

(Also Read- बर्थडे पार्टी में युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर की खानापूर्ति..आला अधिकारियों के निर्देश पर अब हुआ हत्या का मामला दर्ज)

.