20 दिन में होने वाला काम 15 दिन में किया जाए पूरा
जयपुर| यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 24 मंजिला एसएमएस आईपीडी टावर के पहले चरण में जून तक होने वाले 12 मंजिल का निर्माण कार्य मई तक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का स्ट्रक्चर सितंबर 2023 तक पूरा करने का टारगेट है। मंत्री धारीवाल ने शुक्रवार को आईपीडी टावर का दौरा कर इंजीनियर्स को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। धारीवाल ने कहा कि 20 दिन में होने वाला काम 15 दिन में पूरा किया जाए। ताकि मई तक 12 मंजिला स्ट्रक्चर खड़ा कर अन्य कार्य समय पर पूरे हो सकें। मंत्री ने आवश्यकता पड़ने पर लेबर बढ़ाने के भी निर्देश दिए। धारीवाल ने इससे पहले बनीपार्क स्थित सेटेलाइट अस्पताल में मंत्री ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन, दवाइयों, वैक्सीनेशन सेंटर और वार्ड में मरीजों से इलाज की जानकारी ली। इसके बाद खासा कोठी स्थिति इंदिरा रसोई का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां मंत्री ने लाभार्थियों से बातचीत कर खाने की क्वालिटी के बारे में जानकारी ली।
काम में तेजी लाई जाएगी
आईपीडी टावर का अब तक दो मंजिला बेसमेंट सहित कुल चार मंजिला छत डालने का काम किया गया है। मंत्री के निरीक्षण के दौरान इंजीनियर्स ने बताया कि टावर के पांच मंजिल तक का स्टील स्ट्रक्चर मेटेरियल तैयार पड़ा है, लेकिन स्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए बोल्ट कसने में समय लग रहा है। इसलिए नई तकनीक अपनाकर बोल्ट कसने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्ट्रक्चर के अलावा पत्थर लगाने और लाने का काम शुरू किया जाएगा
वंचित लोगों की सूची बनाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान यूडीएच मंत्री ने मरीजों से चिरंजीवी योजना की जानकारी ली और वंचित लोगों को योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कलेक्टर से वंचित लोगों की जानकारी मांगी। कलेक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में करीब चार लाख परिवार योजना से वंचित हैं। करीब 11 लाख परिवार योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वंचित 40 हजार परिवार नए एनएफएसए के दायरे में आने के बाद चिरंजीवी योजना में कवर होंगे। इसके अलावा जो मरीज सरकारी अस्पताल में आते हैं उन्हें चिरंजवी से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान जिला कलेक्टर को प्रभारी सचिव अभय कु मार ने वार्ड के अनुसार चिरंजीवी योजना से वंचित लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।