For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

भारत पाकिस्तान के बीच बॉर्डर से लौट गई बारात, 4 साल से है इंतजार

03:53 PM Apr 26, 2025 IST | Ashish bhardwaj
भारत पाकिस्तान के बीच बॉर्डर से लौट गई बारात  4 साल से है इंतजार

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अटारी-वाघा सीमा चौकी बंद होने के बाद बाड़मेर के एक युवक की शादी अटक गई. दूल्हा अपने परिवार के साथ अटारी पहुंचा था, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें लौटा दिया. बाड़मेर जिले के इंद्रोई गांव के निवासी शैतान सिंह (25) की शादी 30 अप्रैल को पाकिस्तान के अमरकोट शहर में होनी थी. परिवार ने शादी की सारी तैयारी कर ली थी और अटारी-वाघा सीमा पर भी पहुंच गए, लेकिन वहां उनकी सारी योजनाएं धरी रह गईं. शैतान सिंह की सगाई पाकिस्तान की 21 वर्षीय केसर कंवर से 4 साल पहले हुई थी. कई साल के प्रयास के बाद इस साल 18 फरवरी को उन्हें, उनके पिता और भाई को वीजा दिया गया. उनका परिवार 23 अप्रैल को अटारी सीमा के लिए रवाना हुआ. फिर एक दिन बाद सीमा पर पहुंचा, लेकिन 24 अप्रैल तक तनाव बढ़ने के कारण सीमा बंद हो गई.

Advertisement

दुल्हन की विदाई के इंतजार में हालात सुधरने की उम्मीद
हालांकि, शैतान सिंह ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. उनके वीजा की तारीख 12 मई तक है. ऐसे में उम्मीद है कि तब तक कुछ हालत सुधरेंगे और वो अपनी दुल्हन की पाकिस्तान से विदाई कर अपने घर लाएंगे. शैतान सिंह ने कहा, "हमने इस दिन का लंबे समय तक इंतजार किया है. आतंकवादियों ने जो कुछ भी किया वह बहुत गलत है. मेरी शादी होनी थी, लेकिन अब नहीं जाने दे रहे हैं. अब तो शादी में रुकावट हो गई, क्या करें? यह सीमा का मामला है."

.