होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रॉकेट बना इस शुगर मील का शेयर, 1 दिन में 20 फीसदी चढ़ा, निवेशक हुए गदगद

05:57 PM May 02, 2023 IST | Mukesh Kumar

शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग अक्सर मल्टीबैगर शेयर की तलाश में रहते है, जिससे वो कई गुणा मुनाफा कमा सके। अगर ऐसे ही शेयर की तलाश में है तो आप श्री हनुमान शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Shree Hanuman Suger & Industries Ltd) के शेयरों पर नजर रख सकते है। यह स्टॉक मंगलवार को 4.35 रुपए पर बंद हुआ है। आज श्री हनुमान शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 20 % की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी का मार्केट कैप 8.05 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
श्री हनुमान शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले पांच दिनों में 22.82% की तेजी दर्ज की गई है। YTD में इस साल यह स्टॉक 16.35% तक गिर चुका है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने 28.79% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि बीते 5 सालों में यह 130 % का शानदार रिटर्न दे चुका है। इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल 8.39 रुपए और 52 सप्ताह का सबसे लो प्राइस 3.94 रुपए है।

चीनी उद्योग से जुड़ा है कंपनी का कारोबार

श्री हनुमान शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड चीनी उद्योग का काम करती है। इस कंपनी की स्थापना 1932 में की गई थी। इस कंपनी का शुगर प्लांट उत्तरी बिहार के कृषि-समृद्ध भारत गंगा के मैदानी क्षैत्रों में स्थित है। 1967-68 में कंपनी अपनी क्षमता को बढ़ाकर 1500 टीसीडी कर दिया गया था। कारखाने को साल 1969 में गोबिंद शुगर मिल्स लिमिटेड को पट्टे पर दिया गया था और पट्टे को 1995 की समाप्ति पर समाप्त कर दिया गया था। वर्तमान में कंपनी की क्षमता 2500 टीसीडी है।

Next Article