For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस कंपनी का मुनाफा बढ़कर हुआ 130 करोड़ पार, सिर्फ 5 दिन में 517 रुपए चढ़ा शेयर

12:26 PM Feb 28, 2023 IST | Mukesh Kumar
इस कंपनी का मुनाफा बढ़कर हुआ 130 करोड़ पार  सिर्फ 5 दिन में 517 रुपए चढ़ा शेयर

Sanofi India Limited : शेयर बाजार में एक्सपर्ट ब्रोकर की सलाह और सोच-समझकर निवेश किया गया धन आपका कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। वहीं सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Limited) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए तोहफे की घोषणा की है। कंपनी अपने निवेशकों को फाइनल और स्पेशल डिविडेंड देने जा रही है। बता दें कि कंपनी हर शेयर पर 194 रुपए का अंतिम लाभांश और 183 रुपये का दूसरा विशेष लाभांश देने जा रही है। मतलब कंपनी हर शेयर पर 377 रुपये का फायदा देने जा रही है। सनोफी इंडिया लिमिटेड का यह लाभांश 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए दे रही है।

Advertisement

5 दिन में कंपनी के शेयरों में आया भारी उछाल
सनोफी इंडिया लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 दिनों में 517 रुपए का उछाल देखने को मिला है। बता दें कि फार्मा कंपनी के शेयर 23 फरवरी 2023 को सुबह 5358 रुपये के स्तर पर थे। सनोफी इंडिया के शेयर 28 फरवरी को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 5,875 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7938.90 रुपये है। वहीं सनोफी इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5240 रुपये है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 13500 करोड़ के पार पहुंच गया है।

सनोफी इंडिया ने एक साल में दिया 570 रुपये का डिविडेंड
कंपनी ने 31दिसंबर 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कुल 570 रुपये का मुनाफा दिया है। सनोफी इंडिया ने अभी 194 रुपये के अंतिम लाभांश और 183 रुपये के दूसरे विशेष लाभांश का ऐलान किया है। इससे पहले, कंपनी 22 अगस्त 2022 को शेयरहोल्डर्स को 193 रुपये का वन-टाइम विशेष अंतिम लाभांश दे चुकी है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी को हुआ 130.90 करोड़ का मुनाफा
बता दें कि 31दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में सनोफी इंडिया को 130.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस तिमाही में कंपनी को रेवेन्यू 671.90 करोड़ रुपये था। सनोफी इंडिया को सितंबर 2022 तिमाही में भी 130.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

.