छात्रा को स्कूल में बुलाकर अय्याशी करते रंगे हाथों पकड़ा गया प्रिंसिपल, ग्रामीणों ने जमकर पीटा
जालोर। सांचोर के दुगावा गांव स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को छुट्टी के दिन एक छात्रा को स्कूल बुलाकर अय्याशी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। छात्रा के साथ आई उसकी बहन स्कूल के बाहर खड़ी रही। आरोपी प्रिंसिपल ने स्कूल के स्टोर रूम में छात्रा के साथ खुद को बंद कर लिया और बाहर से ताला लगवा लिया। इस दौरान स्कूल के बाहर खड़ी युवती से ग्रामीणों की ओर से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ।
इसके बाद ग्रामीण स्कूल के अंदर पहुंच गए और उन्होंने प्रिंसिपल की जमकर धुनाई कर दी। मामले की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र स्कूल के बाहर जमा हो गए और ताला जड़कर प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सीबीईओ समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी। घटना पर त्वरित एक्शन लेते हुए शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीराराम चौधरी को एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए।
युवती को फोन करके बुलाया
घटना को लेकर सरपंच करमीराम देवासी ने जानकारी दी कि इस तरह की हरकतों से गांव का माहौल खराब किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार को स्कूल का अवकाश था, जहां प्रधानाचार्य ने एक युवती को फोन करके स्कूल में बुला लिया और इस दौरान युवती के साथ उसकी बहन भी आई थी, जो इसी स्कूल में पढ़ती है। वहीं स्कूल के स्टोर रूम में प्रिंसिपल और युवती दोनों चले गए और बाहर से बहन से ताला लगवा दिया। इस दौरान स्कूल के बाहर अके ली बालिका को देखते हुए ग्रामीणों ने पहुंचकर पूछताछ की तो बालिका ने सारी कहानी बता दी।